Thursday, December 3, 2009

बेगारियत

कोशिशों से निहित है ये,
मसरूफ दिल की बातें....

तसल्ली से घायल है अब,
मेरी उलझी उलझी साँसें....

स्याही में डूब गयी है,
चंद पल की बरसातें....

ख़ामोशी से है नैन,
ढूंढते है कुछ सुकून की रातें....

कोशिशों से निहित है ये,
मसरूफ दिल की बातें....

नई सी सोच है बन गयी,
पैमानों से है फिर भी रोज़ टकराते.....

Sunday, November 22, 2009

मनः स्थिति

बिन तुम मेरी प्रीत साँची,
तुम बिन जीवन सूखी पाती.....

अग्न सी मेरे मन में आती,
बुझ न जाए कही जीवन बाती....

कोशिशों से थक सा रहा हूँ,
क्यूँ नही कोई राह है भाती....

Saturday, November 14, 2009

जन्मदिवस

झिलमिल सी आंखों में डूबी है खुशियाँ,

नजराना ही कुछ ऐसा है आज....

ख्वाबों सी अब सजी है दुनियाँ,

जीवन
की है आज नई शुरुआत....

हर कोई है आज नया किरदार,

संभाले रखिये इस दोस्ती के तार....

Wednesday, October 28, 2009

अंतर्मंशा

इस संजीदगी से बहके है हम...
रातों से भी अब होती है बात,
नित घुलती है आपकी याद...
ये रात भी कितनी पागल है,
पल पल जोड़े है कैसे ख्याल..

मंशा तो मेरी है तुमसे ही सजती,
फिर न जाने क्यों है ऐसे हालात...
सांचों में भी मूरत नही मिलती,
इतनी हसीन है सूरत दिखती...

इस
संजीदगी से मैंने चाहा,
अंतर्मन में है बसा क्यूँ पाया...
इस कशिश को मैंने अपना बनाया,
बिन तेरे मै क्यों जी न पाया...

Wednesday, September 30, 2009

प्रेम पतिता


फ़िदा है ये साज़ हमारे,

निहित है इनमे राज़ सारे....

छंद छंद में प्रेम मोह,

शब्दों में भी यही रोग है....

अनूठे से अलंकार,

भाव विभोर
वो नित ओर है ...

अमृत
है प्रेम रस,

पिरोये संग जो प्रीत है ...

इन छंद पे है नाज़ हमारे,

फ़िदा है ये साज़ सारे....


Monday, September 14, 2009

खामोशी

.


इस खामोशी का कोई जवाब नहीं,
अंदाजे खुशी है तो कोई बात नहीं....

नब्जों में है अब तस्वीर वही,
उस तस्वीर किनारे मै फ़कीर सही....

लहराई जुल्फों की है कोई आस नहीं,
बस कुछ लम्हों की ये बात नही.....

अब लम्हों के है कोई पल ही नही,
पल पल के लम्हों की है बात नयीं.....

हो जाए अगर तो ये ख्यालात नहीं,
प्रेम है ये कोई सौगात नहीं.....


.

Wednesday, September 2, 2009

नजराना

.


असर छोडा है कुछ यूँ इस अंदाज़ से,
होश में ही नही उस हसीन से जवाब से.........

पलके है टिकी उस महकते से ख्वाब से,
इक नजराना है मिला मुझे इस लिहाज़ से.......

सोच है ये साची, जानते है ये आप से,
सपनो में जो है रहे अब वो प्यार से.......

सिमटी है दुनिया कुछ ऐसे ही ख्याल से,
मर मिटे है हम तेरे उस सवाल से.....



..

Tuesday, August 18, 2009

कशमकश

कशमकश में है ये साँसे,
बतलाती है कितनी बातें....

कुछ ढूंढती है राहें,
पर मिल जाती है फिर से रातें....

मशक्कत सी है अब मेरे दिल में,
कुछ अंदाज़ है फिर भी गाते.....

अजब गजब सी है ये बातें,
मचल रही है अब मेरी साँसे....

परिचित सा है एहसास ये ख़ास,
जन्मो से है वो मेरे इतने पास....



.

Saturday, August 1, 2009

एहसास

इक बूँद से ये एहसास है....
कोई कैसे इतने पास है।
मेरी नज्मों का वो साज़ है....
अब हर पल वो मेरे साथ है।

अन्तरंग में एक छवि सी है सजी....
वो बूँद है मेरी आंखों में बसी।
संजोये है मेरी साँसे सजल....
बांधे है मेरी खुशियों के पल।

मासूम से मेरे अल्फाज़ है....
पर अब वो मेरी सरताज है।
इक बूँद से ये एहसास है....
कोई कैसे इतने पास है

Sunday, July 26, 2009

सोच

इन पलकों के दरम्यान.....
है अब कहानी मेरी।
रहे अब वहाँ खुशी.....
यही है मानी मेरी

लफ्जों में भी न बात है.....
ऐसी है कहानी मेरी।
आंखों ही में मुलाकात है.....
कितनी है वो सयानी मेरी॥

सपनो में भी अब साथ है.....
प्यारी है वो रानी मेरी।
नूर सा बस गया हूँ.....
क्यूँ न रहे वो दीवानी मेरी॥

इन पलकों
के दरम्यान,
ही अब है जिंदगानी मेरी...

Monday, July 20, 2009

चंद पाती..

तुमसे ही...
छुप छुप के,
भीगी स्याही से....
लिखे है चंद पाती.....

तुमसे दूरियां....
कब नजदीकियां गई,
ये एहसास है ये कराती.....

बहके बहके से अक्षर...
है कैसे खुराफाती...
मेरी नजरो से देखो.....
है पल पल ये तुम्हे निहारती...

छवि सी है....
ये तेरी बनाती,
उन्हें ही देखते हुए....
लिखता हु मै ये चंद पाती.....


Sunday, July 19, 2009

तेरी मूरत

आगाज़ है उस मोड़ से,
जिस पर कही अंत नही...
ये सफर है तेरे मेरे प्रेम का,
जिससे मै जुड़ा हुआ हूँ...

रोज़ इक नई सड़क है,
वहाँ भी तेरी ही मूरत है..
तस्लीफ से उसे
देखता ही रहता हूँ...
उसी की तरफ़ बढता रहता हूँ...

ये सफर है तेरे मेरे प्रेम का,
जिससे मै जुड़ा हुआ हूँ...

दो रास्ता भी जब,
अगर कभी पाया है..
एक पे गम,
दुसरे पे तेरी खूबसूरत काया है ...

ये सफर है तेरे मेरे प्रेम का,
जिससे मै जुड़ा हुआ हूँ...
अब जिसका कही अंत नही....

Saturday, July 18, 2009

अजब सी मिठास

कुछ लफ्ज़ हमारे यूँ बिखरे,
स्याही ने भी कदम कुरेद दिए..
सोच में ही अभी थे हम,
और संजीदे खींच गए..

कुछ अजब ही मिठास थी आज,
अंतराग्नि तक वे बस गए..
मिश्री सी थी जैसे आज स्याही में,
बहकते ही चले गए..

मोह में थे जनाब के,
पर असर ही कुछ ऐसा हुआ..
आज लफ्जों से ही प्रेम कर गए..



Friday, July 17, 2009

मिटते पल

पल पल मिट रहे कल है,
चार पल हम है..
चार पल को कल है ..
सब कल की ही बात है..
जितने भी मेरे पल है।

सपने भी अब केवल पल है,
मेरी भीगी आंखों का जल है..
अब बस कुछ ही पल है..
जो अब मेरा कल है।

पल पल मिट रहे कल है,
चार पल हम है..
चार पल को कल है.....

Monday, July 13, 2009

बिन फेरे हम तेरे

ऐसा क्यूँ हो रहा है,
नब्ज़ ही नहीं अब होश में,

रोज़ इक नया जन्म है,
इन फेरों से मशक्कत में,

मीठी सी मुस्कान लिए रहता हूँ,
तेरे ही सवेरों में..

है
बिन फेरे हम तेरे,
फिर क्यूँ है तू इन फेरों में...

संजिली बूँदें

पलकों के झरोखों से झांकते,
खामोश नज्मे भी पढ़ते है,
फिर क्यूँ सजने से डरते है ये नयन तरसे।

इन महकती बूंदों की कवायद नही ये,
की आज ये राज़ भी हमें बता दिया,

सहमे हुए थे हम,
पर संजीले रंग में नहला दिया।

तिनके का घरौंदा

बेखबर साँसों में एक रूह नहमी है,
थाम लू आज इस सिसकते वक़्त को,

पर होठों पे उनके कुछ लफ्ज़ है,
फिर कैसे रोकूँ इस वक़्त को,

भंवर मे अब है दिल,
तिनके संजोये बैठा है,
उस घरौंदे में,
जिसने उसे जाना ही नहीं है ।

सपनो का महल

भीगी पलकों की आहट सी हुई,
जाने हमें चाहत सी हुई,

चंद लफ्जो का आगाज़ सा लगा,
फिर एक सपनो का महल सा सज़ा।

Sunday, July 12, 2009

सच ही तो है ये

चंद लफ्ज़ और साज़ बहके है,
ख्याल में....

तिल तिल नब्ज़ सहमे है,
उनके इंतज़ार में....

साथ ही है अब इतना खूबसूरत,
क्यूँ हो रहे हम प्यार में....

परिचय

My photo
प्रेम में सिंचित कुछ रचनाएँ मेरी भीगी स्याही से.......

भक्तजन