Sunday, January 24, 2010

मुस्कुराती मसरुफियत

मुस्कुराती है मसरुफियत मेरी,
संगीनियत सी है अब ये पहेली ...

हर लम्हा है एक नज्म फेरी,
ऐसे ही जिंदा है मसरुफियत मेरी.....

इन शब्दों में कुछ ख़ास है,
अंतर्मन में आप ही आप है....

कारवां ये अभी भी अहम् है,
दिल्लगी में क्यूँ इतने वहम है....

तिनके सी दूर है अब चिंगारी,
किनारों पे क्यूँ मिलती है मंजिल हमारी....

Friday, January 1, 2010

तेरे संग

गुनगुनाते हुए दिन थे,
कुछ मीठे कुछ तुम बिन थे.....

गलियों में फिरते,
सपनो में रहते,
जन्नत में संग हम थे....

आँखों में हर बात,
एहसास में हर पल पास,
कितने अच्छे हम संग थे....

शर्मीली शरारत हसीन प्यार,
आगोश में भी कई रंग थे,
गुनगुनाते हुए दिन थे,
जब जब हम संग थे....

परिचय

My photo
प्रेम में सिंचित कुछ रचनाएँ मेरी भीगी स्याही से.......

भक्तजन